नरेगा का पेमेंट कैसे देखना है जो छत्तीसगढ़ के हैं छत्तीसगढ़ का ही नहीं बल्कि किसी अन्य राज्य का भी नरेगा पेमेंट लिस्ट देख सकते हैं बिल्कुल आसानी से तो आज यही जानेंगे कैसे नरेगा पेमेंट लिस्ट Chhattisgarh के देख सकते है ?
वैसे तो बहुत सारी साइट मिल जाएंगे जो बताते हैं नरेगा पेमेंट लिस्ट कैसे देखना है लेकिन कई लोग घुमा फिरा कर बताते हैं तो उससे हमको समझ नहीं आता है कैसे हमारा पेमेंट लिस्ट देखना है तो आज बिल्कुल विस्तार से अच्छे से समझेंगे साथ ही साथ वीडियो द्वारा भी समझेंगे जिससे कि कोई भी परेशानी ना हो और बड़ी आसानी से नरेगा का पेमेंट लिस्ट छत्तीसगढ़ का आसानी से देख सकेंगे ।
जो लोग छत्तीसगढ़ के नहीं है कोई दूसरा स्टेट से हैं वह लोग भी यहीं से देख सकते हैं जो अभी बताया जाएगा क्योंकि सभी राज्यों का नरेगा पेमेंट लिस्ट सिर्फ एक ही पर साइट में मिल जाती है सिर्फ अपना राज्य वहां पर सेलेक्ट करना होता है तो वह अपना राज्य को जूस कर सकते हैं और फिर उस के माध्यम से अपना नरेगा का पेमेंट देख सकती है ।
नरेगा पेमेंट लिस्ट कैसे देखें
अपना नरेगा पेमेंट लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले nrega.nic.in की ऑफिशियल वेबसाइट में जाए ध्यान रखें कोई दूसरा वेबसाइट पर ना जाएं नहीं तो वहां पर कुछ भी नहीं मिलेगी क्योंकि इंटरनेट पर कई ऐसे वेबसाइट पड़े हुए हैं जो दिख जाएंगे जिसमें नरेगा का पेमेंट देखाने का दावा करती है लेकिन वहां पर सही राज्य और अपना खुद का राज्य का नहीं दिखाया जाता है बल्कि किसी और का दिखाया जाता है इसलिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं वहीं से देख सकते है ।
यहां पर nrega.nic.in में आने के बाद सबसे पहले यहां पर अपना राज्य चुनना होता है तो अपना जो भी राज्य होगा उसको वहां से चुन लें ।
जैसी आगे बढ़ेंगे उसके बाद अपना जिला चुनना होगा तो जो भी आपका स्टेट का जिला है वह जिला को चुन लीजिए ।
इतना करते ही आपके Block सिलेक्ट करने कहा जाएगा तो अपना Block चुन लें।
अब अपना पंचायत चुनने के लिए कहा जाएगा तो जो भी आपकी पंचायत है तो कृपया उसे चुने और उसके बाद पूरी जानकारी देखने को मिलेगी ।
अब हर वह लिस्ट दिखाया जाएगा जिसके बारे में जानकारी पाना चाहते हैं अगर नरेगा पेमेंट लिस्ट देखना चाहते हैं तो उसके लिए तीसरे नंबर पर आएं R3.Work उस पर आ जाने के बाद तीसरे नंबर पर Consoliodate Report of Payment to Worker लिखा होगा उस पर जाकर पूरा अपना नरेगा का पेमेंट लिस्ट देख सकते है ।
netnrega पेमेंट लिस्ट Chhattisgarh
इस प्रकार से देख सकते हैं नरेगा पेमेंट लिस्ट Chhattisgarh और भी किसी अन्य राज्य का भी तो किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए या फिर किसी भी प्रकार की सहायता के लिए संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें बड़ी आसानी से संपर्क करके किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो और ले सकते हैं उसके लिए आप हमें ईमेल कर सकते है ।