आज हम जानेंगे अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को कैसे public करनी है क्योंकि जब भी कोई नया इंस्टाग्राम का अकाउंट बनाएंगे उस समय इंस्टाग्राम अकाउंट private होता है और इससे हमारी इंस्टाग्राम पर बहुत ही ज्यादा नुकसान होता है क्योंकि इससे हमारा अकाउंट पर कोई भी बिना फॉलो करे कुछ भी नहीं देख पाता है जिससे उसको समझ नहीं आता है कि यह कौन है यह व्यक्ति है।
अगर पर्सनल अपना अकाउंट खुद से प्राइवेट रखना चाहते हैं तो रख सकते हैं इसमें कोई भी प्रॉब्लम नहीं है लेकिन अगर अपना फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं बहुत ही जल्दी इनक्रीस करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपना अकाउंट को पब्लिश करना ही पड़ेगा अगर नहीं करेंगे तो कभी भी आपको followers तेजी से नहीं बढ़ेंगे और जब भी कोई reels डालेंगे तो भी वो रैंक नहीं करेगा ।
तो आज यही जानेंगे अगर आप लोग भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो रील्स डालते हैं तो उसके लिए अपना अकाउंट को पब्लिश करना बहुत ही जरूरी है अगर आपको भी नहीं पता कैसे पब्लिश करते हैं तो आज सीख जाएंगे अगर अपना अकाउंट को प्राइवेट करना चाहते हैं तो वह भी यहां से ही होता है तो कैसे करना है वह भी बताएंगे ।
सबसे पहले अपने अकाउंट को पब्लिश करने के लिए अपने Instagram account परिचय जिस भी अकाउंट को public करना चाहते हैं।
सबसे पहले अपना अकाउंट को ओपन करते हैं उसके बाद अपने फोटो के आइकन पर क्लिक करना है यानी कि अपना प्रोफाइल पर सबसे पहले जाना है ।
प्रोफाइल पर आ जाने के बाद ऊपर में देखिएगा 3 लाइनें दिखाई दे रहे होंगे जो कि राइट साइड पर उस पर एक बार टाइप कर दे।

अब तो नीचे की तरफ आएंगे तो वहां पर कुछ ही नीचे एक settings का ऑप्शन मिलेगा उस पर एक बार क्लिक कर दें ।

इतना करते ही और भी काफी प्रकार की ऑप्शन देखने को मिलेगा तो कुछ ही नीचे privacy का ऑप्शन मिलेगा ।

इतना करते ही वहां पर मिल जाएगा private account वाला ऑप्शन डूबा ऑन रहता है तो उसे वहां से बंद कर दें उसके बाद हो जाएगा आपका अकाउंट public

इस प्रकार से अपने Instagram अकाउंट को कर सकते हैं Private account से public इस प्रकार की और भी कोई problem है तो बता सकते है।